विमल नेगी मौत मामले की हो सीबीआई जांच : आशीष

हमीरपुर (हमीरपुर)। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एचपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले में वीरवार शाम को मुख्य बाजार में कैंडल मार्च निकाला। भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता टाउन हॉल हमीरपुर के समीप एकत्र हुए। टाउन हॉल से लेकर गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि विमल नेगी की मौत मामले में अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को उनके लापता होने के पश्चात उनके परिवारजनों ने पावर कारपोरेशन के तीन अधिकारियों पर उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित कर उनसे गलत काम करवाने के आरोप लगाए थे। 10 मार्च को उन्हें बिलासपुर में देखा गया था लेकिन उन्हें ट्रेस नहीं कर पाए। उनके परिवारजन 14 और 18 मार्च को मुख्यमंत्री से मिले और उनको खोजने के लिए अभियान को तेज करने का आग्रह किया। परिवारजनों ने उनका सुराग देने पर एक लाख का इनाम देने की घोषणा की थी। सरकार की ओर से जांच में देरी हुई। बड़े अधिकारियों पर परिवारजनों ने आरोप लगाए है लेकिन कोई कड़ी कार्रवाई सरकार की ओर से नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च में आम लोग भी शामिल हुए हैं। विमल नेगी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित गई है। पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर जो भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, लेकिन सरकार की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस प्रकरण की सीबीआई से जांच की जानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 00:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विमल नेगी मौत मामले की हो सीबीआई जांच : आशीष #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar