Sitapur News: विद्यालयों में लंबित न रहे कोई काम

खैराबाद (सीतापुर)। ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। इसमें विद्यालय के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय में कोई काम लंबित न रहे। यू डाइस प्रोफाइल व डीबीटी से संबंधित सभी कार्यों को प्रथम वरीयता में करवाएं। कंपोजिट ग्रांट से जो भी सामान क्रय करें। उसे विद्यालय की दीवार पर अंकित जरूर करें। विद्यालयों की पुताई गुणवत्ता पूर्ण कराएं। 31 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश प्रारंभ हो रहा है। सभी शिक्षक अपने लंबित कार्यों को इस अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष नरेश मिश्रा, मंत्री जहीर आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष काजिम हुसैन सिद्दीकी, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: विद्यालयों में लंबित न रहे कोई काम #ThereShouldBeNoPendingWorkInSchools #SubahSamachar