Amroha News: कबूतरबाजी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, हंगामा
हसनपुर। गांव गुलामपुर में छत पर बैठे कबूतर गायब हो गए। पड़ोसी पर कबूतर चुराने का आरोप लगाया तो मारपीट हो गई। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। गांव में पप्पू का परिवार रहता है। पप्पू कबूतर पालने के शौक रखते हैं। बुधवार रात पड़ोस में एक शादी समारोह था। इस दौरान पड़ोसी के कुछ रिश्तेदार उनकी छत पर बैठे थे। घर की छत पर ही कबूतरों का पिंजड़ा बना हुआ है। इस दौरान कबूतर गायब हो गए। पप्पू ने पड़ोसियों पर कबूतर चोरी का आरोप लगाया तो जातिसूचक शब्दों का इस्तेेमाल करते हुए पप्पू के साथ मारपीट की गई।मारपीट के दौरान पप्पू को चोट भी आई है। पप्पू ने मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया। बृहस्पतिवार की दोपहर पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की। हालांकि बाद में पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का उपचार कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:51 IST
Amroha News: कबूतरबाजी के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, हंगामा #ThereWasACommotionBetweenTwoPartiesOverPigeonRacing. #SubahSamachar
