Firozabad: पठान फिल्म को लेकर दो पक्षों में विवाद, ई-रिक्शा में तोड़फोड़, गाली-गलौज कर दी धमकी
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पठान फिल्म को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गयाकि गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू हो गई। बीती रात कुछ कहासुनी के बाद मामला शांत हो गया। शनिवार की सुबह आरोपियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद मामला कोतवाली तक पहुंच गया। जसराना कस्बा के मोहल्ला पोतपुरी निवासी अनवार के मोबाइल में पठान फिल्म होने पर मोहल्ले के ही जोएब ने उससे शुक्रवार की शाम अपने मोबाइल में भेजने को कहा। अनवार ने बीमार होने पर पहले दवा लाने और बाद में फिल्म भेजने की बात कही। इसी बात पर विवाद और मारपीट हो गई। मारपीट का मामला कोतवाली में पहुंचा तो लोगों ने दोनों पक्षों में राजीनामा करा दिया। आरोप है कि शनिवार की सुबह जोएब पक्ष के लोगों ने अनवार के घर जाकर गाली-गलौज करने के साथ धमकी दी। इस दौरान घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग गए। अनवार के भाई साजिब ने कोतवाली मे तहरीर दी है। उधर, शनिवार की दोपहर अनवर पक्ष तहरीर देकर घर जा रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने उसकी पिटाई लगा दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस फिर मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष से मंजूर अख्तर ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में पुत्र जोएब के साथ मारपीट करने, मोबाइल तोड़ने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप अनवर पक्ष पर लगाया है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 16:59 IST
Firozabad: पठान फिल्म को लेकर दो पक्षों में विवाद, ई-रिक्शा में तोड़फोड़, गाली-गलौज कर दी धमकी #CityStates #Firozabad #Agra #FirozabadPolice #SubahSamachar