Kullu News: हिडिंबा मंदिर मार्ग पर लगा जाम, घंटों फंसे रहे पर्यटक
मनाली (कुल्लू)। पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही मनाली में यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है। खासतौर पर हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़क पर जाम की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण मंदिर से लेकर ढूंगरी गांव तक घंटों जाम लग रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ स्कूली बच्चों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार को भी मेला मैदान से ढूंगरी तक सड़क के दोनों किनारों पर बसें, टैंपो ट्रैवलर और निजी वाहन खड़े थे। इससे अन्य वाहनों के गुजरने के लिए जगह तक नहीं बची। स्थिति यह रही कि लोग घंटों फंसे रहे, लेकिन समस्या का समाधान करने वाला कोई नजर नहीं आया। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस समय पर्यटन सीजन शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन जाम की समस्या ऐसे पेश आ रही है जैसे पीक सीजन हो। लोगट्स मार्ग, हिडिंबा मार्ग, वशिष्ठ और सोलंगनाला जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भी जाम की समस्या आम हो गई है। वीकेंड मे वाहन अधिक होने के कारण कई स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ रही है।स्थानीय निवासी सुरेश ने बताया कि बीते साल गांव के युवाओं ने प्रशासन से इस मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित करने की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि पर्यटन सीजन के दौरान किसी ग्रामीण को चिकित्सकीय आपात स्थिति में अस्पताल ले जाना हो, तो यह जाम जानलेवा साबित हो सकता है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। कुल्लू में भी बिगड़ रही यातायात व्यवस्थाजिला मुख्यालय कुल्लू में भी ट्रैफिक जाम आम समस्या बन गई है। अखाड़ा बाजार, सरवरी, ढालपुर और गांधीनगर क्षेत्रों में सड़क किनारे मनमाने ढंग से पार्क किए जा रहे वाहनों के चलते यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भी रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है। मनालीमेंडूगंरीसड़कपरलगापर्यटक वाहनो का लंबाजाम।-संवाद मनालीमेंडूगंरीसड़कपरलगापर्यटक वाहनो का लंबाजाम।-संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:07 IST
Kullu News: हिडिंबा मंदिर मार्ग पर लगा जाम, घंटों फंसे रहे पर्यटक #KulluNews #KulluManaliNews #KulluTodayNews #SubahSamachar