जर्जर बिजली लाइन बदलवाने की मांग के लिए किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। गांव सठला के ग्रामीणों ने इस्लामिया मदरसे के पास की जर्जर बिजली लाइन बदलवाने की मांग को लेकर हंगामा किया। विद्युत अधिकारी के नहीं पहुंचने पर ग्रामीण शांत होकर लौट गए। इस संंबंध में मंगलवार को ग्रामीणों ने एमडी से मिलने की बात कही है। इस्लामिया मदरसे के पास की जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा किया और कॉल कर बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। काफी देर बाद भी जब कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीण शांत होकर लौट गए। ग्राम प्रधान साजिद ने बताया कि गांव के इस्लामिया मदरसे के पास बिजली लाइन जर्जर अवस्था में है। जिसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी जा चुकी है। तार टूटने से एक ग्रामीण की बकरी भी मर गई थी। जिसकी शिकायत एसडीओ बिजली विभाग से की थी। एसडीओ के आदेश पर जेई ने स्टीमेट बनाकर दिया, जो पास हो गया। मगर आज तक जर्जर तारों को नहीं बदला गया और न ही खंभे लगवाए गए। विभाग से पता करने पर मालूम हुआ कि वह खंभे कहीं और लगवा दिए गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में स्थानीय विद्युत निगम के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से रोष है। मंगलवार को समस्या के संबंध में विद्युत एमडी से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:31 IST
जर्जर बिजली लाइन बदलवाने की मांग के लिए किया हंगामा #ThereWasARuckusDemandingReplacementOfTheDilapidatedPowerLine #SubahSamachar