Noida News: दिवाली से पहले घर जाने की रविवार को भी मची रही मारामारी
-करीब एक लाख यात्रियों ने रोडवेज बसों से की यात्रा-छठ पर्व तक यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीदमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। शहर में धनतेरस और छोटी दिवाली के दिन हजारों लोगों ने परिवहन निगम की बसों से यात्रा की है। निगम के अनुसार बृहस्पतिवार से शनिवार तक (तीन दिनों में) इन दोनों शहरों से कुल 1 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर किया। निगम के अनुसार छठ पर्व तक यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। वहीं मोरना डिपो और सेक्टर 37 पर लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक बसों के लिए लगी रही। तीनों दिनों में कुल मिलाकर 1,30,018 यात्रियों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा से यात्रा की।शहर में पिछले तीन दिनों एक लाख से अधिक यात्रियों ने सरकारी बसों से यात्रा की। वहीं निजी बसों से यह आकड़ा और भी अधिक रहा। बता दें, अकेले शनिवार को सरकारी बसों से यात्रा करने वालों की संख्या 45 हजार के पार पहुंच गई। वहीं शुक्रवार को यात्रा करने वालों की संख्या करीब 40 हजार पार रही। इसी तरह बृहस्पतिवार को यही संख्या 44 हजार से अधिक रही। बता दें रविवार और सोमवार को दिवाली के चलते अधिकतर शहरवासी शनिवार की शाम तक निकल गए। बाकी रविवार को अपने घर की ओर रवाना हुए। बता दें, हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर प्रवासी कामकाजी लोगों की भीड़ एनसीआर से अपने गृह राज्यों की ओर जाती है। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की ओर जाने वालों की संख्या अधिक रहती है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में आईटी सेक्टर, निर्माण, प्राइवेट कंपनियों और अन्य संस्थानों में काम करने वाले लोग रहते हैं जो त्योहार के समय अपने गांव या शहर लौटते हैं।--------------तीन दिनों में यात्रा करने वालों की संख्या 18 अक्तूबर (दिवाली से एक दिन पहले)कुल: 45,68417 अक्तूबरकुल: 40,18316 अक्तूबरकुल: 44,151----------------यातायात और परिवहन व्यवस्थाबढ़ती भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बसों और ट्रेनों की व्यवस्था की है। नोएडा के सेक्टर-62, बोटैनिकल गार्डन और ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बस स्टॉप्स और मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई लोग अपने निजी वाहनों से भी रवाना हुए, जिससे यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर भीड़ बढ़ गई।-------कोट----------प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। सुरक्षा के इंतजामों के साथ-साथ ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई। छठ तक सभी कर्मचारी की छुट्टी रोक दी गई है। इसके साथ ही मोरना डिपो से रात में भी बसों का संचालन किया जा रहा है। - मनोज कुमार, आरएम, गौतम बुद्ध नगर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:28 IST
Noida News: दिवाली से पहले घर जाने की रविवार को भी मची रही मारामारी #ThereWasAScrambleToGoHomeBeforeDiwaliOnSundayAsWell. #SubahSamachar