Karnal News: वकीलों के दो गुटों में धक्का-मुक्की और हंगामा
जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कार्यालय में जाते समय दूसरे गुट ने रोका रास्ता- तनाव के चलते दिन भर पुलिस बल करना पड़ा तैनात संवाद न्यूज एजेंसीकरनाल। जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद बार एसोसिएशन कार्यालय में जाते समय वकीलों के दो गुटों में धक्का-मुक्की हो गई जिससे वहां हंगामा हो गया। शपथ लेने वाला गुट जब कार्यालय में जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ने लगा तो दूसरे पक्ष ने रास्ता रोक लिया। उनका कहना था कि बिना वोटिंग के वह पदाधिकारी कैसे बन गए, चुनाव दोबारा होगा। एक गुट ने गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे भी लगाए। सूचना मिलने पर घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वकीलों को समझाया और सभी को बार एसोसिएशन के कार्यालय से दूर किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शाम तक पुलिस बल तैनात रहा। वहीं पुलिस बार एसोसिएशन के कार्यालय की चाभी साथ ले गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कानूनी दस्तावेज लेकर सिविल लाइन थाने में आने को कहा। ये था मामलाजिला बार एसोसिएशन का 28 फरवरी को पांच पदों पर चुनाव होना था। जिसमें प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान संदीप चौधरी और सुरजीत मढाण आमने-सामने थे। वकील जगमाल ने निवर्तमान प्रधान संदीप चौधरी के खिलाफ बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा में शिकायत देकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस शिकायत पर काउंसिल की ओर से निवर्तमान प्रधान के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद संदीप चौधरी हाईकोर्ट चले गए थे और उन आदेशों पर स्टे ले लिया। इसके बाद शिकायतकर्ता भी हाईकोर्ट चला गया और दोबारा संदीप चौधरी पर चुनाव लड़ने से रोक लगाने के आदेश ले आया। संदीप चौधरी का कहना है कि यह शिकायत फर्जी है और इस मामले पर वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इस विवाद में संदीप चौधरी के गुट ने चुनाव को स्थगित कर दिया और हाउस की बैठक बुलाकर निवर्तमान उप प्रधान गोपाल चौहान को प्रधान पद के कार्यों की जिम्मेदारी दे दी। वहीं 28 फरवरी को आरओ विनय बंसल ने दूसरा प्रत्याशी न होने के कारण सुरजीत मंढाण को प्रधान, नितिन भारद्वाज को उप प्रधान, सचिव पद पर नवीन राणा व संयुक्त सचिव पद पर संगीता रानी को नियुक्त कर दिया। इस दौरान वोटिंग नहीं हुई। इन्हीं चारों पदों का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था।चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक : आरओआरओ विनय बंसल ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा के निर्देश पर बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ है। चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक हैं। नवनियुक्त प्रधान सुरजीत मंढाण को कार्यभार संभालना चाहिए। वहीं नवनियुक्त प्रधान सुरजीत मंढाण का कहना है कि पुलिस ने उनके कानूनी दस्तावेज मांगे हैं। वह दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि इन दस्तावेजों का अध्ययन किया जाएगा और जिला सेशन जज के सामने मामला रखा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:09 IST
Karnal News: वकीलों के दो गुटों में धक्का-मुक्की और हंगामा #ThereWasAScuffleAndUproarBetweenTwoGroupsOfLawyers #SubahSamachar