Chamoli News: ग्वालदम-वाण सड़क बीआरओ को सौंपने की जोरशोर से उठी मांग
फोटोदेवाल के ब्लाॅक सभागार में हुई सर्वदलीय संयोजक मंडल की बैठकसात को सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन, नौ से होगा अनिश्चितकालीन धरनासंवाद न्यूज एजेंसीदेवाल। ब्लॉक सभागार में आयोजित संयोजक मंडल की बैठक में 60 किमी लोनिवि की सड़क ग्वालदम-नंदकेशरी-देवाल-लोहाजंग-वाण को बीआरओ को सौंपने की मांग जोरशोर से उठी। मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर नौ दिसंबर से बस स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई। साथ ही सात दिसंबर को सवाड़ गांव में होने वाले शहीद मेले में संयोजक मंडल के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री को मांग का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बृहस्पतिवार को हुई सर्वदलीय संयोजक मंडल की बैठक में सड़क को बीआरओ को शीघ्र नहीं सौंपने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल, पंचायत प्रतिनिधि, व्यापार संघ व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने बताया कि श्रीनंदा राजजात के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। राजजात का बहाना बनाकर सरकार इस सड़क को हस्तांतरित नहीं कर रही है। बैठक में महाबीर बिष्ट, पूर्व डिप्टी रेंजर त्रिलोक बिष्ट, गोविंद पांगती, नरेंद्र बिष्ट, केडी मिश्रा, पुष्कर बिष्ट, सवाड़ मेला कमेटी के अध्यक्ष आलम सिंह, पुष्कर फरस्वाण, हीरा गढ़वाली आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:14 IST
Chamoli News: ग्वालदम-वाण सड़क बीआरओ को सौंपने की जोरशोर से उठी मांग #ThereWasAStrongDemandToHandOverTheGwaldam-VanRoadToTheBRO. #SubahSamachar
