MP: मऊगंज के घूरेहटा बड़ा टोला में जश्न के बीच बवाल, नशे में धुत युवकों ने महिला को डंडों से पीटा; हालत गंभीर
जिले के घूरेहटा बड़ा टोला गांव में शनिवार रात एक तिलक समारोह के दौरान खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब नशे में धुत युवकों ने महिला पर डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलाब कली साकेत नामक महिला पड़ोसी के यहां आयोजित तिलक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। इसी दौरान कुछ युवक एक युवक की पिटाई कर रहे थे। जब गुलाब कली सहित कुछ महिलाओं ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो उपद्रवियों ने महिलाओं पर ही हमला बोल दिया। डंडों से किए गए इस हमले में गुलाब कली को सिर में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें तत्काल मऊगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। पढ़ें:'पापा बहुत मारा है'लगता है मार डालेंगे, मौत से एक दिन पहले पिता को बेटी का कॉल; दिल्ली में रहस्यमयी मौत घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव वालों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर इस बात को लेकर सवाल खड़े कर रही है कि सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं होते और नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन की ओर से क्या प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:50 IST
MP: मऊगंज के घूरेहटा बड़ा टोला में जश्न के बीच बवाल, नशे में धुत युवकों ने महिला को डंडों से पीटा; हालत गंभीर #CityStates #MadhyaPradesh #Rewa #MauganjNews #MpNews #RewaNews #RewaViralNews #RewaHindiNews #RewaLatestNews #SubahSamachar