Gurugram News: दूसरे दिन भी रही बिजली गुल

गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित एटीएस ककून सोसाइटी के निवासियों का बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार शाम से रविवार रात 10.30 बजे तक सोसाइटी में बिजली नहीं थी। केबल फॉल्ट के कारण लोगों को करीब 24 घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक सोसाइटी में बिजली नहीं थी। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में 33 केवीए सबस्टेशन नहीं है। बिल्डर और बिजली निगम एकदूसरे की गलती बता रहे हैं। सोसाइटी में सात किमी दूर से अंडरग्राउंड केबल आया है, इसमें आए दिन फॉल्ट आता है, जिसे ढूंढने में काफी वक्त लग जाता है। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में बिजली नहीं होने पर जेनसेट को चलाने में एक घंटे में करीब 100 से 150 लीटर तक डीजल की खपत होती है। इससे न केवल सोसाइटी के लोगों के बिजली का बिल बढ़ जाता है बल्कि हवा भी प्रदूषित हो रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: दूसरे दिन भी रही बिजली गुल #ThereWasNoElectricityOnTheSecondDayAsWell #SubahSamachar