Kullu News: अवधपुरी में छाई बहार... पर झूमा देवसदन

कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू के देवसदन में सूत्रधार कला संगम ने 27वीं होली संध्या का आयोजन किया। इसमें कलाकारों ने परंपरागत होली गीत और साथ में शास्त्रीय होली गायन और सूफी अंदाज में भी होली गीत पेश समां बांध दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत मुख्य अतिथि और कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा विशेष अतिथि रहे। सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने फूलों की बरसात कर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सुंदर श्याम महंत ने अपनी मधुर आवाज से समा बांधा। रोज़ी, खुशबू, करिश्मा, ट्विंकल, सिमरन, धनवंती, गौरी ने आज अवध पुरी में छाई बहार, मत मारो पिचकारी जैसे होली गीतों से माहौल रंगीन बनाया। क्षितिज ने तू वावरी बनाई री बहुए, शैलश, मोहित, सनी, संजय, रजनीश, डिंपल और दीप ने अब मोरे कष्ट हरो, फाल्गुन के दिन चार जैसे गीतों से समां बांधा। संजय ने पा लागू कर जोरी, खुशबू ने होली मैं खेलूंगी उन संग डटकर, क्षितिज, मोहित, शैलेश, डिंपल ने मेरा मुर्शद खेले होली, शैलश, मोहित, सनी, संजय, रजनीश, डिंपल ने खेलत है जगदम्बे गीत पेश किया जबकि दिव्यंगना, अनुष्का, विभूति ने सेमी क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया। देवसदन में हुई होली संध्या में भाग लेते शहरवासी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: अवधपुरी में छाई बहार... पर झूमा देवसदन #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar