Kullu News: मेधावियों को मिला मेहनत का पुरस्कार
बंजार (कुल्लू)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय बंजार में 26वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एपीएमसी चेयरमैन राम सिंह मियां मुख्यातिथि रहे। उन्होंने समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद कॉलेज प्राचार्य डॉॅ. राजेश कुमार सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कॉलेज की पिछले वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने शैक्षिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विकास में शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्थन का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसके कारण आज यह कॉलेज इस मुकाम तक पहुंच पाया है। इस समारोह में अकादमिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं, एपीएमसी चेयरमैन राम सिंह युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि नशे से बचकर अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए क्योंकि यही सही मार्ग है।इन विद्यार्थियों को मिला पुरस्कारप्रथम वर्ष के विज्ञान संकाय में अंजलि, कला संकाय में दवेंद्रा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ष के विज्ञान संकाय में तनीषा डोगरा, कला संकाय में भानु प्रिया, वाणिज्य संकाय में मीरा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय वर्ष के विज्ञान संकाय में चांद कुमार, कला संकाय में खिला देवी व वाणिज्य संकाय में ममता ठाकुर ने पहला स्थान पाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:16 IST
Kullu News: मेधावियों को मिला मेहनत का पुरस्कार #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar