Bijnor News: वादाखिलाफी की 23 जनवरी को चीनी मिल पर करेंगे तालाबंदी

- चीनी मिल गेट पर 22 जनवरी तक जारी रहेगा क्रमिक अनशन - 15 करोड़ आज, शेष बकाया 22 जनवरी तक करने का दिया आश्वासन फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसी हल्दौर (बिजनौर)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि किसान को न फसल का दाम और न ही समय भुगतान मिल रहा है। किसान परेशान है और आर्थिक रूप से टूट रहा है। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन किसानों की लड़ाई को लड़कर उनका हक उन्हें दिलाने का काम कर रहा है। यह बात उन्होंने सोमवार को बिलाई चीनी मिल पर बकाया भुगतान को लेकर दो जुलाई से चल रहे आंदोलन पर हुई महापंचायत में कही। कहा कि चीनी मिल बकाया भुगतान ब्याज सहित करे। तीसरे दौरान की वार्ता में चीनी मिल ने गत वर्ष के बकाया में से 15 करोड़ रुपये 17 जनवरी को करने तथा शेष भुगतान 22 जनवरी तक करने का आश्वासन दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि चीनी मिल के आश्वासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए संगठन का क्रमिक अनशन 22 जनवरी तक जारी रहेगा। चीनी मिल ने वादाखिलाफी की, तो 23 जनवरी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह की उपस्थिति में फिर मिल पर महापंचायत होगी और मिल में तालाबंदी की जाएगी। इससे पहले पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने मिल गेट पर स्थित गांव नसीरपुर नैन सिंह निवासी किसान घसीटा सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश लांबा, जिला कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी ने कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान समय से नहीं मिलने पर किसान बैंकों व साहूकारों का कर्जदार हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला संयोजक भीम सिंह व संचालन युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी ने किया।तीसरे दौर की वार्ता में यह बनी सहमति महापंचायत में तीसरे दौर की बैठक में एसडीएम सदर मोहित कुमार, सीओ सिटी अनिल सिंह, चीनी मिल से यूनिट हेड विकास सिंह त्यागी, गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह, किनौनी मिल के महाप्रबंधक परोपकार सिंह ने गत वर्ष के बकाया 27 करोड़ रुपये में से 15 करोड़ 17 जनवरी को तथा शेष बकाया भुगतान प्रतिदिन ढ़ाई करोड़ रुपये देकर 22 जनवरी तक कर देने का आश्वासन दिया। इन संगठनों ने दिया समर्थन बिलाई चीनी मिल पर आयोजित महापंचायत में भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष रोहिताश सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज चाहल, राष्ट्रीय किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल तोमर, जिलाध्यक्ष डॉ. नरपाल सिंह ने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन दिया।यह रहे महापंचायत में उपस्थित जिला प्रभारी राजपाल भगत, आईटी सेल मुरादाबाद मंडल प्रभारी गौरव कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, हल्दौर ब्लॉक अध्यक्ष सुजान सिंह, ठाकुर नरेंद्र सिंह, कावेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, महाशय घनश्याम सिंह, ब्रजपाल सिंह, शकील अहमद, मुनेश त्यागी, अंकुल चौधरी, हरगुलाल सिंह, चेयरमैन परशुराम सिंह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: वादाखिलाफी की 23 जनवरी को चीनी मिल पर करेंगे तालाबंदी #ThereWillBeALockoutOnTheSugarMillOnJanuary23ForDefyingThePromise. #SubahSamachar