किसानों की समस्याओं के लिए होगा आंदोलन

सरधना। भारतीय किसान यूनियन किसान सभा की बैठक सरधना में तहसील अध्यक्ष मनोज पाल के आवास पर आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। उन्होंने कहा कि संगठन किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूरी मजबूती से संघर्ष कर रहा है। चौधरी निखिल राव ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने, सहकारी समितियों द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद न देने और बाजार में नकली कीटनाशकों की खुलेआम बिक्री जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर शीघ्र ही मेरठ कमिश्नरी पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया। इकरामुद्दीन को मोहल्ला इस्लामाबाद का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में प्रमुख गुप्ता, सहदेव पाल, विनय त्यागी, साबिर अंसारी, अहसास, सहरोज मलिक, सरफराज अंसारी, साजिद अंसारी, मोबिन, उस्मान, अब्दुल, गौरव सोम, गुलज़ार, शाहनवाज, वसीम, आसिफ, रहीसू, शाकिब, जुबेर, हाशिम मास्टर, मुंफरीद, कादिर, वसीम राणा उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों की समस्याओं के लिए होगा आंदोलन #ThereWillBeAgitationForTheProblemsOfFarmers #SubahSamachar