Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी के टूटे मार्गों व सीवरेज में होगा सुधार
महेंद्रगढ़। अनाज मंडी व्यापारियों द्वारा बीते दिनों मंडी के अंदर जर्जर सड़क मार्गों और खराब सीवरेज व्यवस्था का मामला पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के समक्ष उठाया था। जिस पर पूर्व मंत्री के प्रयासों से 75 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत हो गई है। अब मंडी के अंदर सड़क मार्ग व सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त पर स्वीकृत 75.59 लाख रुपये खर्च होंगे। पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि शहर के समुचित विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। अधिकारी भी शहर के विकास को लेकर योजनाएं बनाए, सरकार की ओर से पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उधर मार्केट कमेटी अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही मंडी में रोड व सीवरेज का सुधार कार्य शुरू होगा और व्यापारियों को आ रही समस्याओं का निदान हो जाएगा। बता दें कि बीते दिनों अनाज मंडी के व्यापारियों ने पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के समक्ष शहर की अनाज मंडी की समस्याओं को रखते हुए बताया था कि यहां सड़क काफी जर्जर है तथा सीवरेज व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। उस समय पूर्व मंत्री ने समस्या के शीघ्र निदान करवाने का विश्वास दिलवाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:42 IST
Mahendragarh-Narnaul News: अनाज मंडी के टूटे मार्गों व सीवरेज में होगा सुधार #GrainMarket #Mahendergarh #SubahSamachar