Kanpur: मरम्मत कार्यों के चलते आज यहां नहीं आएगी बिजली, इन क्षेत्रों में शटडाउन है प्रस्तावित…ये हैं टाइमिंग्स

कानपुर में केस्को द्वारा शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर मेंटीनेंस कार्य कराए जाने हैं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में शट डाउन प्रस्तावित है। कार्य के दौरान इन इलाकों में बिजली नहीं आएगी। अहिरवां,जगतापुरवा,चेत नगर,सजीव नगर में 10 से 5 बजे,चकेरी मोड़,रूमा गांव,देवीगंज,एयरपोर्ट गेट में 12 से 3 बजे, घंटाघर, बेरीवाल,सुतरखाना,एक्सप्रेस रोड, एफ1 दालमंडी में12 से 3 बजे,आरपीएच न्यू,तिलक नग में बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा, विष्णुपुरी,ऑफिसर कॉलोनी में 11 से 1.30 बजे,केशवपुरम,गजोधर पार्क,पाल चट्टा,अशोक वाटिका पार्क 10:30 से 4 बजे,फूलबाग,शांति नगर में10 से 3:30 बजे,पराग डेयरी,आर ब्लाक,लक्ष्मी पेट्रोल पंप में 10 से 5 बजे,गोविंद नगर,ठाकुर पान भंडार, गुप्ता चौराहा,जूही चौराहा के आसपास 10:30 से 5 बजे,हार्षमैन, लाल पैलेस,ओ ब्लाक,सफेद कालोनी,केडीए में 11 से 4 बजे के बीच बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2025, 10:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मरम्मत कार्यों के चलते आज यहां नहीं आएगी बिजली, इन क्षेत्रों में शटडाउन है प्रस्तावित…ये हैं टाइमिंग्स #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Kesco #ElectricityCrisis #SubahSamachar