Nainital News: होली पर कॉर्बेट पार्क में दो दिन नहीं होगी सफारी

रामनगर। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने होली पर 13 और 14 मार्च को पार्क बंद करने का निर्णय लिया है। 13 की शाम और 14 मार्च को पार्क पूरी तरह बंद होगा। पार्क प्रशासन ने वन कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि होली के पर्व पर लोग मौज मस्ती में रहते हैं। ऐसे में जंगल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 व 14 मार्च को दो दिन होली पर कार्बेट पार्क पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। 13 मार्च को सुबह जंगल सफारी होगी। दिन की जंगल सफारी व नाइट स्टे बंद रहेगा। 14 मार्च को पार्क पूरी तरह बंद रहेगा। 15 मार्च से पार्क पर्यटकों के लिए तरह खुल जाएगा। कार्बेट पार्क में जंगल सफारी करने के लिए झिरना, ढिकाला, बिजरानी, ढेला, दुर्गा देवी व गिरिजा जोन में सफारी के लिए पर्यटक एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: होली पर कॉर्बेट पार्क में दो दिन नहीं होगी सफारी #ThereWillBeNoSafariInCorbettParkForTwoDaysOnHoli. #SubahSamachar