Gurugram News: मानेसर क्षेत्र में सीवर की समस्या से मिलेगी राहत
25 एमएलडी का एसटीपी तैयार, अगले माह होगा शुरू अमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। मानेसर क्षेत्र में सीवर की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का 25 एमएलडी का सीवर शोधन संयंत्र बनकर तैयार है। इसे अगले माह शुरू होने की उम्मीद है।महाग्राम योजना के तहत मुख्यमंत्री ने नाहरपुर कासन गांव में सीवरेज सिस्टम उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। जीएमडीए ने एसटीपी निर्माण का काम पूरा करा लिया है। इसके बन जाने से नाहरपुर-कासन गांव में सीवर व्यवस्था बेहतर होगी। दोनों गांवों का पानी सेक्टर-6 में जीएमडीए द्वारा बनाए गए 25 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी में पहुंचाया जाएगा। एसटीपी में पानी पहुंचाने के लिए 1200 एमएम पाइप लाइन डालने का काम अंतिम चरण में है। योजना के अनुसार, एसटीपी के ट्रीटेड पानी के प्रयोग पर एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए और नगर निगम के साथ एक संयुक्त बैठक करके समाधान निकाला जाएगा। पानी को ग्रीन बेल्ट, निर्माणाधीन साइट, पार्कों में प्रयोग किया जा सकता है। जीएमडीए के अनुसार, नगर निगम मानेसर द्वारा करीब 1200 मीटर लंबी, 1200 एमएम पाइप लाइन गांव मानेसर और नाहरपुर कासन के लिए डाली जा रही है। कार्य पूरा होने पर एसटीपी को शुरू किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:51 IST
Gurugram News: मानेसर क्षेत्र में सीवर की समस्या से मिलेगी राहत #ThereWillBeReliefFromSewerProblemInManesarArea #SubahSamachar