Meerut News: कोहरे से मिलेगी राहत, ठंड कंपकंपाती रहेगी

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले दिनों में कोहरे में कमी आएगी जबकि मौसम अभी सर्द बना रहेगा। बुधवार को भी कड़ाके की ठंड से लोग खूब ठिठुरते रहे। सुबह के समय कोहरा तो दिन में चली हवाओं के बीच गुनगुनी धूप भी बेअसर रही। शाम होते-होते फिर से सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। कड़ाके की ठंड के बीच अभी सर्दी का असर कम नहीं है। मौसम सर्द बना हुआ है और शहर के बीच तापमान में लगातार गिरावट के साथ बुधवार को फिर से कोल्ड डे कंडीशन बनी रही। मौसम में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा और सर्दी का असर कम नहीं होगा। मौसम कार्यालय ने अधिकतम तापमान 12.9 न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम रहा है जबकि रात का तापमान सामान्य रहा। बृहस्पतिवार को दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी और आसमान पर हल्के बादल भी रहेंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। कोहरे में कमी आएगी और मौसम ऐसे ही सर्द बना रहेगा। दिन-रात के तापमान में अंतर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि बुधवार को दिन और रात के तापमान में अंतर बहुत ही कम हो गया था। 4 डिग्री का ही दोनों में अंतर होने के चलते सर्दी का एहसास ज्यादा रहा। दिन में निकली धूप भी बेअसर दिखाई दी और रात भी सर्द रही है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है अभी मौसम का मिजाज सर्द ही रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में आई गिरावट कई दिन बाद बुधवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से नीचे आया। शहर में गंगानगर सबसे प्रदूषित दर्ज किया गया। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया, जबकि दूसरे नंबर पर जयभीम नगर में 290, मेरठ में 270, पल्लवपुरम में 149, बागपत का 308, गाजियाबाद का 270, मुजफ्फरनगर का 154, शामली का 120 दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 02:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कोहरे से मिलेगी राहत, ठंड कंपकंपाती रहेगी #CityStates #Meerut #Mausam #WeatherToday #SubahSamachar