जंगलों में आग लगने से पहले मिलेगी चेतावनी : कीर्ति वर्धन
धर्मशाला। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया कि वन सर्वे ऑफ इंडिया राज्यों को जंगलों में बड़े स्तर की आग के बारे में एक सप्ताह पहले और रियल टाइम पर चेतावनी देता है, ताकि समय रहते रोकथाम के उपाय किए जा सकें। यह जानकारी उन्होंने कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज के प्रश्न के उत्तर में दी।मंत्री ने कहा कि आग का पता विभेदन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर और सुआमी राष्ट्रीय पोलरोर्बिटटिंग पार्टनरशिप विजिबल इंफ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सुइट से लगाया जाता है। आग की घटनाओं को रोकने के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा जारी की गई है और राज्यों को क्षेत्रवार विशेष कदम उठाने के निर्देश हैं।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और एनडीआरएफ के समन्वय से 150 सदस्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें जरूरत के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाता है। इसके अलावा, केंद्रीय प्रायोजित योजना कैंपा फंड के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आग रोकथाम के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:19 IST
जंगलों में आग लगने से पहले मिलेगी चेतावनी : कीर्ति वर्धन #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar