Ghazipur News: शहर और सैदपुर में रविवार को होगी साप्ताहिक बंदी
नगर पालिका क्षेत्र, टाउन एरिया सैदपुर, गाजीपुर में सभी दुकानें-वाणिज्य अधिष्ठान रविवार को बंद रहेंगे । वहीं बाल काटने एवं केश प्रसाधन की दुकानें की शनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जिले के नगर पालिका परिषद एवं टाउन एरिया क्षेत्रों के लिए साप्ताहिक बंदी को स्वीकृति प्रदान की है।डीएम के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र मुहम्मदाबाद में बाल काटने एवं केश प्रसाधन वाली दुकानों एवं फोटोग्राफर की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों-वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए बृहस्पतिवार एवं बाल काटने एवं केश प्रसाधन वाली दुकानों एवं फोटोग्राफर की दुकानों की शनिवार को बंद रहेगी। इसी क्रम में टाउन एरिया क्षेत्र बहादुरगंज की सभी दुकानों-अधिष्ठानों की दुकानें मंगलवार, टाउन एरिया क्षेत्र दिलदारनगर में शुक्रवार, टाउन एरिया क्षेत्र सादात में मंगलवार, टाउन एरिया क्षेत्र जमानिया कस्बा में बृहस्पतिवार, टाउन एरिया क्षेत्र जमानिया रेलवे स्टेशन में बुधवार, कस्बा जखनिया में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कस्बा दुल्लहपुर में बृहस्पतिवार, टाउन एरिया क्षेत्र जंगीपुर में सोमवार, कस्बा कासिमाबाद में शनिवार, कस्बा भदौरा में बृहस्पतिवार, कस्बा नंदगंज में सोमवार, कस्बा ढ़ढनी में बृहस्पतिवार एवं कस्बा मरदह बाजार की सभी दुकानों-अधिष्ठानों की दुकानों में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्देश दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:51 IST
Ghazipur News: शहर और सैदपुर में रविवार को होगी साप्ताहिक बंदी #GhazipurNews #Ghazipur #SubahSamachar