पुतिन के दौरे से दिल्ली में आज बंद रहेंगी ये सड़कें

दिल्ली में आज यानी 5 दिसंबर 2025 को वीआईपी मूवमेंट के चलते पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहने वाली है। नई दिल्ली जिले के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित रहेगी, वहीं कई रास्तों पर पार्किंग को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और जहां तक संभव हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। दिन भर में अलग-अलग समय पर ट्रैफिक में बदलाव किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस ने चार चरणों में विस्तृत रूट प्लान जारी किया है। पहला चरण: सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक इस अवधि में मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर न तो वाहनों को रुकने दिया जाएगा और न ही पार्किंग की अनुमति होगी। यदि किसी वाहन को इन मार्गों पर खड़ा किया पाया गया, तो उसे तुरंत टो करके हटाया जाएगा। हटाई गई गाड़ियां काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरव मंदिर के सामने स्थित ट्रैफिक पिट में जमा की जाएंगी। कहां से मार्ग होंगे परिवर्तित • वंदे मातरम मार्ग – साइमन बोलिवर मार्ग • गोलचक्कर कौटिल्य मार्ग • सैन मार्टिन–मानस क्रॉसिंग • सैन मार्टिन–एबीएचएम क्रॉसिंग • सैन मार्टिन–अभय क्रॉसिंग • सुनहरी मस्जिद • गोलचक्कर रेल भवन किन रास्तों से बचें • सरदार पटेल मार्ग • मदर टेरेसा क्रिसेंट • तीन मूर्ति मार्ग • अकबर रोड • एमएलएनपी • जनपथ रोड वैकल्पिक मार्ग • वंदे मातरम मार्ग • गोलचक्कर यशवंत प्लेस • मौलाना आज़ाद रोड • के. कामराज मार्ग • रायसीना रोड • रफी मार्ग दूसरा चरण: सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक इस समय जनपथ रोड, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर, सिकंदरा रोड और W-पॉइंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यहां भी पार्किंग पर सख्त रोक रहेगी। डायवर्ट किए जाने वाले मार्ग • जनपथ–टॉल्स्टॉय मार्ग • टॉल्स्टॉय–केजी मार्ग • रंजीत सिंह फ्लाईओवर–बाराखंभा रोड • सुनहरी मस्जिद • रेल भवन आर/ए इन मार्गों से बचें • जनपथ–टॉल्स्टॉय मार्ग • टॉल्स्टॉय–केजी मार्ग • बाराखंभा रोड • फिरोज शाह रोड • सिकंदरा रोड • W-पॉइंट • अकबर रोड • एमएलएनपी वैकल्पिक मार्ग • डीडीयू मार्ग • आसफ अली रोड • मौलाना आजाद रोड • के. कामराज मार्ग • रायसीना रोड • रफी मार्ग तीसरा चरण: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक इस दौरान जनपथ रोड, विंडसर प्लेस, फिरोज शाह रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू-पॉइंट, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह निषिद्ध होगी। रूट डायवर्जन • जनपथ–टॉल्स्टॉय मार्ग • टॉल्स्टॉय–केजी मार्ग • रंजीत सिंह फ्लाईओवर–बाराखंभा रोड • W-पॉइंट • एमएलएनपी • क्यू-पॉइंट • गोलचक्कर सुनहरी मस्जिद • क्लेरिज होटल • अकबर रोड • मान सिंह रोड • मथुरा रोड (एनएससीआई क्लब) • भगवान दास रोड / तिलक मार्ग इन रास्तों से बचें • जनपथ–टॉल्स्टॉय मार्ग • टॉल्स्टॉय–केजी मार्ग • बाराखंभा रोड • फिरोज शाह रोड • सिकंदरा रोड • मथुरा रोड • भैरों रोड वैकल्पिक रास्ते • पृथ्वीराज रोड • डीडीयू मार्ग • आसफ अली रोड • मौलाना आज़ाद रोड चौथा चरण: शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक इस अवधि में मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर फिर से प्रतिबंध लागू होगा। रूट डायवर्जन • वंदे मातरम मार्ग–साइमन बोलिवर मार्ग • गोलचक्कर–कौटिल्य मार्ग • सैन मार्टिन–मानस क्रॉसिंग • सैन मार्टिन–एबीएचएम क्रॉसिंग • सैन मार्टिन–अभय क्रॉसिंग • सुनहरी मस्जिद • गोलचक्कर रेल भवन बचें इन मार्गों से • सरदार पटेल मार्ग • मदर टेरेसा क्रिसेंट • अकबर रोड • एमएलएनपी • जनपथ रोड उपयोग करें ये मार्ग • वंदे मातरम मार्ग • यशवंत प्लेस गोलचक्कर • मौलाना आज़ाद रोड • के. कामराज मार्ग • रायसीना रोड • रफी मार्ग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अपील नई दिल्ली रेंज के डीसीपी राजीव कुमार ने कहा कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग बढ़ाने की सलाह दी। पुलिस ने अपडेट लेने के लिए ये लिंक साझा किए: • वेबसाइट: traffic.delhipolice.gov.in • फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम: dtptraffic • व्हाट्सएप: 8750871493 • हेल्पलाइन: 1095 / 011-25844444

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 04:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पुतिन के दौरे से दिल्ली में आज बंद रहेंगी ये सड़कें #IndiaNews #PutinIndiaVisit #PutinInIndia #RouteDiversionInDelhi #DelhiTrafficRoute #RoadClosedInDelhi #DelhiNews #VipMovementInDelhi #DelhiTrafficAdvisory #TrafficDiversions #PutinInDelhi #SubahSamachar