Chhindwara News: चौरई आमाझिरी गोलीकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार; नशा कर रहे थे, सामने आए तो मार दी गोली
चौरई के आमाझिरी में मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे हुए गोलीकांड के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। एक रिश्तेदार था जो सिर्फ साथ रहने की वजह से आरोपी बन गया। जबकि दूसरी मुख्य आरोपी है जिसका पुराना विवाद था, वोभी गाड़ी का साइड ग्लास तोड़ने का। ऐसे में जब दोनों आरोपी साथ बैठकर शराब पी रहे थे तो पीड़ित वहां अपने साथियों के साथ पहुंच गया, जिसे देखकर विवाद हुआ और आरोपी ने उसे गोली मार दी। जानकारी में चौरई थाना प्रभारी जीएस उईके ने बताया कि मंगलवाररात साढ़े आठ बजे के आसपास आमाझिरी में सतीश डेहरिया की पान की दुकान के सामने गांव में रहने वाले 32 वर्षीय एमपीईबी कर्मचारी रिंकू उर्फ रामकृष्ण पिता छबि वर्मा नामक युवक को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे को रात भर जंगल में सर्चिंग के बाद अलसुबह गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि मुख्य आरोपी आमाझिरी निवासी 25 वर्षीय ओमकार पिता इंदर सरेयाम फॉरेस्ट गार्ड है जो दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य करता है, मंगलवार को वो यहां अपने साथी सिवनी के सिल्लौर निवासी 46 वर्षीय रामकुमार पिता बालाराम विश्वकर्मा के साथ शराब पी रहा था तभी पीड़ित रिंकू अपने दोस्त पवन और राहुल रघुवंशी के साथ यहां पहुंचा। रिंकू और आरोपी ओमकार का पुराना विवाद था, जिसे देखने के बाद ओमकार ने पुन: विवाद किया और अचानक अपने जेब में रखी एक बंदूक और एक देशी कट्टा निकालकर उसे पर फायर कर दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर ने सिखाया था बंदूक बनाना आरोपी ओमकार और पीड़ित रिंकू का कोई बड़ा विवाद नहीं है, सालों पूर्व बाइक का ग्लास टूटने के बाद से इनका झगड़ा चल रहा था। मंगलवार को आमने-सामने हो गए तो ओमकार ने नशे में अपनी देशी बंदूकों से फायर कर दिया। बताया जाता है कि ओमकार के पास से पुलिस ने जो बंदूक बरामद की है वो उसे उत्तरप्रदेश से आए एक युवक ने बनाना सिखाया था। गन्ना फैक्ट्री में काम करने आए युवक ने उसे एक कट्टा और भरमार तरीके की बंदूक बनाकर दी थी उसी का उपयोग आरोपी ने वारदात में किया, जिसे पुलिस ने जब्त करलिया। शरीर में तीन जगह घाव, बाल-बाल बचा चौरई अस्पताल में डाक्टर संदीप शर्मा ने रिंकू का उपचार किया था, इसके बाद उसे परासिया रोड स्थित क्लैरिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार शाम उसकी सर्जरी हुई। डॉक्टर मनन गोगिया के अनुसार रिंकू को तीन जगह पर गोली लगी है। तीनों जगह से गोली बाहर निकल गई, कुल छह घाव इस फायर में हुए थे, जिसके बाद सर्जरी कर दी गई है। फिलहाल रिंकू की हालत ठीक है। एक फायर तो दिल के नजदीक हुआ, लेकिन गनीमत रही कि गोली बाहर निकल गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:48 IST
Chhindwara News: चौरई आमाझिरी गोलीकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार; नशा कर रहे थे, सामने आए तो मार दी गोली #CityStates #MadhyaPradesh #Chhindwara #SubahSamachar