Jabalpur News: गेहूं में मिट्टी-कंकड़ मिलाकर खपाने की तैयारी, वेयरहाउस संचालक और खरीदी केंद्र प्रभारी पर केस

जबलपुर जिले के मंझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत धनाड़ी के समीप स्थित मां रेवा वेयरहाउस में जमकर अनियमितताएं पाई गई हैं। यहां पर बड़े पैमाने पर गेहूं में मिट्टी-कंकड़ मिलाया जाता था, जिसके बाद उसे पैक कर तौल कर समर्थन मूल्य पर बेचकर आर्थिक लाभ लिया जाता रहा। उक्त मामले की प्रशासनिक स्तर पर हुई जांच में बड़ी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। खाद्य अधिकारियों की शिकायत पर मंझौली थाने में वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल (संचालक मां रेवा वेयरहाउस, धनाड़ी) व शीला बाई कुशवाहा (खरीदी केंद्र प्रभारी एवं अध्यक्ष, सबला संकुल स्तरीय संगठन, कांकरदेही) के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह राजपूत ने लिखित प्रतिवेदन दिया था कि मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी एवं रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र की जांच की गई। जांच में पाया गया कि मां रेवा वेयरहाउस धनाड़ी के परिसर में 1000 शासकीय बारदाने रखे पाए गए और प्लास्टिक बारदानों में गेहूं की 270 बोरियां रखी मिलीं। इसके अलावा, गेहूं का एक ढेर, जिसकी मात्रा लगभग 100 क्विंटल थी, भंडारित पाया गया। उसी स्थान पर 675 शासकीय खाली बारदाने तथा वेयरहाउस के पीछे मिट्टी, कंकड़, पत्थर आदि से भरी 250 प्लास्टिक की बोरियां पाई गईं। ये भी पढ़ें:MP में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिलों में लू का अलर्ट,अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम वेयरहाउस के समीप ही 185 शासकीय बारदानों में भरी हुई मिलावटी गेहूं की बोरियां रखी मिलीं। इन बोरियों को खोलकर देखने पर पाया गया कि सभी में गेहूं के साथ 70% से 75% तक मिट्टी, कंकड़ एवं पत्थर मिला हुआ था। मिलावट स्थल पर 3 इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, सिलाई के लाल धागे के 2 बंडल तथा 65 शासकीय खाली बारदाने भी पाए गए। इसके अतिरिक्त, एक स्वराज माजदा वाहन (एमपी 20 जीए 6240) में मिट्टी, कंकड़, पत्थर से भरी 230 प्लास्टिक की बोरियां रखी मिलीं। वाहन मालिक के पुत्र रोहित साहू ने बताया कि उक्त वाहन उनके पिता के नाम पर पंजीकृत है, जिसमें ग्राम लमतरा, जिला कटनी से वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल के कहने पर मिट्टी से भरी बोरियां ढोई गई थीं। प्रति चक्कर भाड़ा 4500 रुपए तथा मजदूरों को सात रुपए प्रति बोरी की दर से मजदूरी दी जाती थी। ये भी पढ़ें:फरहान के बैंक खातों में 50 लाख का लेनदेन, SIT फंडिंग एंगल की जांच में जुटी रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु स्थापित गेहूं खरीदी केंद्र, सबला संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही (उपार्जन स्थल: ओम साई राम वेयरहाउस 125) में 1020 शासकीय बारदाने कम पाए गए। उक्त कमी का कारण खरीदी केंद्र प्रभारी शीला कुशवाहा द्वारा नहीं बताया गया। पूरी जांच में वेयरहाउस संचालक व खरीदी केंद्र प्रभारी तथा अध्यक्ष, संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही, शीला कुशवाहा द्वारा शासकीय बारदानों एवं गेहूं की हेराफेरी और मिलावट करना पाया गया। प्रशासनिक प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61(2)(क) बीएनएस, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 22:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: गेहूं में मिट्टी-कंकड़ मिलाकर खपाने की तैयारी, वेयरहाउस संचालक और खरीदी केंद्र प्रभारी पर केस #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #MpNews #JabalpurNews #SubahSamachar