Agra: चांदी की सिल्ली लेकर जा रहे चोर को पकड़ा, लाखों का माल बरामद
आगरा के रोहता में एक बंद घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी साफ करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है। उससे लाखों रुपये का माल मिला है। वह करीब डेढ़ किलो वजनी चांदी की सिल्ली लेकर जा रहा था। उसके साथी की तलाश की जा रही है। ये भी पढ़ें -टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस:पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर पुलिस से क्यों बच रही10 हजार का इनाम घोषित एसीपी सदर विनायक भोंसले ने बताया कि रोहता, सदर में 11 मार्च को एक बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने अलमारी के लॉकर आदि से सोने-चांदी के गहने, नकदी चोरी की थी। मंगलवार को पुलिस ने चांदी की सिल्ली के साथ फाउंड्री नगर, एत्माद्दौला के सचिन शर्मा को पकड़ा। उसने बताया कि वह साथी कुलदीप शर्मा निवासी हाथरस के साथ चोरियां करता है। बंद घर में भी उसने कुलदीप के साथ सेंध लगाई थी। कुलदीप की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:49 IST
Agra: चांदी की सिल्ली लेकर जा रहे चोर को पकड़ा, लाखों का माल बरामद #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar