UP: मैरिज एनिवर्सरी की तैयारियों में जुटा था परिवार...तभी बुर्का में दिखा कुछ ऐसा, घर की ओर लगानी पड़ी दाैड़
कासगंज में सूत की मंडी पचौरियान गली क्षेत्र में सोमवार को दिन-दहाड़े पड़ोस का एक युवक बुर्का पहन कर सराफा कारोबारी के बंद घर में घुस गया। उस दौरान कारोबारी के परिजन मैरिज एनिवर्सरी की तैयारी में व्यस्त थे। अचानक सीसीटीवी कैमरे का अलर्ट बजते ही परिजन घर की ओर दौड़ पड़े और चोर को मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद चोर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूत की मंडी पचौरियान गली क्षेत्र में रहने वाले सराफा कारोबारी सुधीर अग्रवाल के परिवार में बुधवार को बेटे विकास और बहू श्वेता अग्रवाल की 25वीं मैरिज एनिवर्सरी का कार्यक्रम है। उनका पूरा परिवार इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सोमवार को उनके परिजन तीन मंजिला घर में ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर चले गए। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पड़ोस में ही रहने वाला युवक दोपहर के समय बुर्का पहन कर घर में घुस गया। युवक छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ। वह अपने साथ आवश्यक औजार भी लेकर आया। उसने तीसरी मंजिल पर लगे ताले काटे और नीचे घर में घुसने का प्रयास करने लगा। जैसे ही वह ग्राउंड फ्लोर पर घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आया, वैसे ही उनके मोबाइल पर अलर्ट का अलार्म बजने लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 17:34 IST
UP: मैरिज एनिवर्सरी की तैयारियों में जुटा था परिवार...तभी बुर्का में दिखा कुछ ऐसा, घर की ओर लगानी पड़ी दाैड़ #CityStates #Kasganj #UpPolice #SubahSamachar
