जगदलपुर: चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में पांच घरों में चोरी, लाखों का माल किया पार

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बस्तर इन दिनों चोरों का मुख्य अड्डा बना हुआ है, जहाँ चोर सुने मकानों का रेकी करने के बाद वहां चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है, इस बार चोरों ने अधिकारी कालोनी को टारगेट किया है, जहाँ 1 ही रात में 5 मकानों के ताले टूटने के साथ ही लाखों रुपए व सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया गया है। बता दे कि शनिवार व रविवार की दरमियानी रात नगर पंचायत बस्तर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक साथ पांच मकानो के ताला तोड़ते हुए सोने चांदी जेवरात सहित नगद राशि ले भागे है, देखा जाए तो नगर पंचायत बस्तर क्षेत्र के सूने मकान में लगातार चोरी की घटना दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। चोरों ने शनिवार रविवार की मध्य रात्रि बस्तर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 से लगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को टारगेट करते हुए चोरों ने पांच मकान के ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सोना चांदी सहित नगद राशि ले उड़े है, इसके पूर्व भी दो बार लाखों रुपए के सोना चांदी रुपए चोरी कर चुके है, बता दे कि शनिवार और रविवार को छुट्टियां होने के कारण अधिकतर आला अधिकारी कर्मचारी छुट्टी पर अपने घर चले जाते हैं, ऐसे में सूने मकान में चोरी की घटना को आसानी से चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, देखा जाए तो नगर पंचायत बस्तर में दो माह के अंदर दर्जनों चोरी की घटना हो चुकी है, वही चोरी करके चोर आसानी से भाग रहे हैं। इनके यहां हुई चोरी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ अंजू माला बीती रात जगदलपुर निवास गई थी, जिनके घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने लॉकर से सोने की अंगूठी, पायल, बिछिया मोबाइल दो नग, नगद राशि 20 हजार रुपये ले गए, इसी बिल्डिंग में रहने वाले इंद्र कुमार महेश्वरी जो कि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है, शनिवार को जगदलपुर गए थे, चोरों ने उनके यहां भी ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के दो रिंग,मंगलसूत्र दो नग,पायल तीन,सीकरी सोने की, लॉकेट सोने की, नगद राशि 6 हजार चोरी कर लिए, तीसरी चोरी महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ रमेश नेताम के यहां हुई, चोरों ने आलमारी तोड़फोड किया, कुछ नहीं मिलने पर सामान बिखेर के चले गए, दूसरी बिल्डिंग में रहने वाले विशाल तारम एग्रीकल्चर विभाग में पदस्थ है, सोने की चेन, अंगूठी, सहित अन्य सामान की चोरी की घटना हुई है, उन्ही के क्वार्टर के सामने रहने वाले गणेश कश्यप के यहां भी चोरों ने ताला तोड़ा, और घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा शिवम किराना दुकान में 15 दिन में दो बार सीट कवर काटकर चोरों ने सिगरेट और गुटका नगद राशि लेकर फरार हो गए, साथ ही लगभग 50-60 हजार रुपए के समान पर हाथ साफ किया गया, नाईकगुड़ा स्थित कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक शिक्षिका जो दीपावली छुट्टी के लिए गृहग्राम गए थे, उनके सुने मकान में लाखों की चोरी हो गई थी, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर में भी चोरों ने दान पेटी पर हाथ साफ किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: चोरों के हौसले बुलंद, एक रात में पांच घरों में चोरी, लाखों का माल किया पार #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar