Korba Crime: घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ खिलावन कुलाय के घर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की गई है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि खिलावन कुलाय सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत डींगापुर में रहते हैं। 19 अक्तूबर को परिवार सहित अपने गृह ग्राम बालोद दीपावली मनाने के लिए गए हुए थे। पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, चोरी होने के संदेह पर इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई। खिलावन कुलाय ने कोरबा पहुंच और इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की गई। बताया जा रहा है कि चोर सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी लेकर फरार हुए हैं। वहीं, शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए जांच शुरू की। कोरबा सीएसपी भूषण ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:34 IST
Korba Crime: घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम ले भागे चोर, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaHindiNews #KorbaNewsInHindi #SubahSamachar
