Mainpuri: दो गांवों में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर घुसे, नकदी सहित लाखों के जेवरात किए पार
बेवरथाना क्षेत्र में चोरों ने मंगलवार की रात दो गांव में तीन घरों के ताले तोड़ कर चोरी की। घर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवर सहित नकदी पार कर दी। बुधवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। घटनाएं थाना क्षेत्र के विक्कापुर और करपिया गांवों में हुईं। बीती रात चोरों ने विक्कापुर गांव निवासी उपदेश कुमार के घर का ताला तोड़ा घुस गए। चोर घर के कमरे में रखी अलमारी से पांच हजार रुपये की नकदी और करीब एक लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। साथ ही भाई अखिलेश के घर से 5700 रुपये की नकदी व करीब एक लाख के जेवर चोरी कर ले गए। इसके बाद गांव निवासी चंद्रशेखर के घर में घुसे चोरों ने 10 हजार रुपये की नकदी, सोने की झुमकी, चार अंगूठी, एक जोड़ी पायल सहित करीब एक लाख रुपये की चोरी कर ले गए। शिक्षक के घर हुई तीसरी वारदात चोरी की तीसरी वारदात करपिया गांव निवासी शिक्षक किशन पाल के घर में हुई। चोर घर से 50 हजार रुपये की नकदी, दो जोड़ी कान के झाले, पांच अंगूठी, एक करधनी, पायल सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह चोरी की घटनाओं की जानकारी होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। आए दिन हो रहीं वारदातों से दहशत में लोग क्षेत्र में चोरों की सक्रियता लगातार बढती जा रही है। चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं। घरों से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी की वारदात अंजाम दे रहे हैं। पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों का खुलासा न होने से कस्बा के लोग दहशत में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 16:57 IST
Mainpuri: दो गांवों में तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर घुसे, नकदी सहित लाखों के जेवरात किए पार #CityStates #Mainpuri #Agra #MinpuriPolice #SubahSamachar