हरियाणा में चोरों का कारनामा: गैस कटर से काटा एटीएम, लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ
चोपान के थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में सेंधमारी की घटना सामने आई है। सुबह करीब 5 बजे चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर 27 लाख 66 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। पुलिस को सूचना मिली कि चोर एटीएम ले गए हैं। मौके पर पहुंच कर देखा तो एटीएम का गेट एक से डेढ़ फीट ऊपर था। अंदर देखा तो पता चला कि चोर गैस कटर से काटकर एटीएम की ट्रे निकाल कर ले गए। रात को गार्ड ड्यूटी पूरी कर एटीएम का शटर बंद कर चला गया। चोर सुबह लगभग 5 बजे एटीएम का शटर तोड़कर, गैस कटर से नकदी की ट्रे काटकर ले गए। पुलिस एटीएम बूथ और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर किस गाड़ी से आए थे। भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने भी घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:09 IST
हरियाणा में चोरों का कारनामा: गैस कटर से काटा एटीएम, लाखों की नकदी पर किया हाथ साफ #CityStates #Rewari #Haryana #ThievesCutAtm #CrimeInRewari #HaryanaCrime #SubahSamachar
