Banswara: चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का घर, जैन मंदिर से दानपेटी चोरी कर निकाली नकदी, CCTV में कैद हुई वारदात
जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के घाटोल कस्बे में अज्ञात बदमाशों ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाते हुए एक जैन मंदिर से दानपेटी चुरा ली। दानपेटी में रखी नकदी निकालने के बाद आरोपी उसे मंदिर परिसर के बाहर फेंककर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। चोरी की यह वारदात भगवान श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन बावनडेरी मंदिर में आज तड़के करीब 3:20 बजे हुई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार संदिग्ध बदमाश कैद हुए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सभी युवक पेंट-शर्ट पहने हुए थे और उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढंक रखे थे। पहले वे एक मकान के बाहर बैठे नजर आए और फिर वारदात के बाद मंदिर परिसर से बाहर जाते दिखाई दिए। ये भी पढ़ें:Jalore News:बिजली लाइन प्रोजेक्ट में ठेकेदार ने की हेराफेरी, साइट पर नहीं पहुंची 67 लाख की सप्लाई, 2 गिरफ्तार घाटोल जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य अजीत मुंगाणिया के अनुसार चारों बदमाश मंदिर में घुसे और वहां तैनात चौकीदार को लोहे के सरिए दिखाकर धमकाया। इसके बाद वे दानपेटी उठाकर ले गए, उसमें रखी नकदी निकालने के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद डरे-सहमे चौकीदार ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर घाटोल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:10 IST
Banswara: चोरों ने नहीं छोड़ा भगवान का घर, जैन मंदिर से दानपेटी चोरी कर निकाली नकदी, CCTV में कैद हुई वारदात #CityStates #Crime #Banswara #Rajasthan #FormerChiefMinister #AshokGehlot #ManesarCase #BjpStatePresident #MadanRathore #SachinPilot #Congress #InternalStrife #SubahSamachar