Azamgarh News: घर में घुसे चोरों ने उड़ाया नगदी व जेवरात
ठेकमा। बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने घटना के बाबत पुलिस को सूचना दे दिया है। बकेश गांव निवासी सतीश मौर्या का गांव में कच्चा मकान है। वह गांव के बाहर रोड पर पक्का मकान बनवाया हुआ है। जहां काफी सामान आदि रखा था। शनिवार की रात वह रोड पर बने पक्के मकान पर ताला बंद कर सोने कच्चे मकान पर चला गया। रात में अज्ञात चोर ताला तोड़ कर घर में घुसे और नकदी, जेवरात व खाद्यान्न समेत अन्य सामान उठा ले गए। रविवार की सुबह सतीश पक्के मकान पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित के अनुसार चोर दो ड्रम चावल, बर्तन, 10 हजार नकदी, तीन सोने की अंगूठी, एक सिकड़ी, दो कान का झाला, एक मांग टीका, चांदी की तीन पायल व एक करधन आदि उठा ले गए है। घटना के बाबत पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:36 IST
Azamgarh News: घर में घुसे चोरों ने उड़ाया नगदी व जेवरात #AzamgarhNews #ThievesEnteredTheHouseAndStoleCashAndJewelry #SubahSamachar