Auraiya News: छत के रास्ते घर में घुसे चोर ले गए एक लाख के जेवर
अछल्दा। साजनपुर गांव में शनिवार देर रात चोरों ने एक घर में छत के रास्ते अंदर घुसकर करीब एक लाख कीमत के गहने समेत अन्य सामान चुरा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अछल्दा के साजनपुर गांव निवासी सत्यवीर यादव उन्नाव में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में मां गंगा देवी व पत्नी मोनिका रहती हैं। मोनिका ने बताया कि शनिवार रात को वह और सास खाना खाने के बाद नीचे वाले कमरे में सो गई थीं। देर रात चोर छत पर लगे दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुस आए। कमरे में रखी अलमारी को खोलकर गहने आदि गायब कर दिए। सुबह आंख खुलने पर वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गृहस्वामी और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर कमरे की छानबीन की। थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
Auraiya News: छत के रास्ते घर में घुसे चोर ले गए एक लाख के जेवर #Police #Thief #Report #Jwellery #Auraiya #SubahSamachar