Azamgarh News : घर के लोग शादी में गए चोर घर में दाखिल हुए, नकदी सहित जेवर चोरी, पुलिस तफ्तीश में जुटी

अंबारी क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। रात में ही अंबारी और फूलपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने लिखित तहरीर दी गई है। अजय गुप्ता निवासी रूपधर पट्टी ओरिल की माहुल रोड पर किराना की दुकान है। वहीं अंबारी-आंधीपुर रोड पर मकान है। उसी मकान में गोदाम भी है। महिलाएं पहले से ही शादी में गईं थीं। रात 9 बजे गोदाम बंद कर दी गई। रात 11 बजे वापस आने पर देखा तो गेट के अंदर का ताला टूटा था। चोरों ने 4 आलमारी और उसमें लगे तीन लॉकर तोड़े थे। जिसमें रखी हुई एक लाख नकदी और लाखों का जेवर नहीं थे। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि मौके पर रात को ही गया था। चोरी हुई है, लेकिन चोरी संदिग्ध लग रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News : घर के लोग शादी में गए चोर घर में दाखिल हुए, नकदी सहित जेवर चोरी, पुलिस तफ्तीश में जुटी #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhUpdate #AzamgarhNews #AzamgarhAdministration #AzamgarhPolice #UpNews #SubahSamachar