Varanasi News : बंद घर पर चोरों की दस्तक, ताला तोड़कर खंगाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामान, गहने और नकद उड़ाए
लंका के छित्तूपुर स्थित शिवराज नगर कालोनी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरत तिवारी 6 मार्च को अपने ससुराल आरा बिहार गए थे। आरा से वापस रविवार देर शाम को घर पहुंचे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी तोड़कर 5 लाख का जेवरात और 25 हजार रुपए नकद एक लैपटॉप उठा ले गए। घर में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके का छानबीन करके वापस लौट गई। पिछले दस दिनों से घर बंद और सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण चोरी की घटना कब घटी पता नहीं चल पाया है। शरत एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:15 IST
Varanasi News : बंद घर पर चोरों की दस्तक, ताला तोड़कर खंगाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामान, गहने और नकद उड़ाए #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar