Bilaspur News: दो दुकानों से 76,000 की नकदी चुरा ले गए चोर

बिलासपुर। पुलिस थाना सदर के नौणी गांव में दो दुकानों से चोर खिडक़ी तोड़ कर 76,000 रुपये की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में मोहित शर्मा निवासी नौणी (कोठीपुरा) तहसील सदर जिला बिलासपुर ने बताया कि वह अपने घर की ऊपर वाली मंजिल पर दुकान करता है। उसकी दुकान के साथ एक व्यक्ति की दुकान है। दोनों दुकानों में बीच सामान रखकर पार्टीशन किया है। वीरवार रात को दुकान को ताला लगाकर वह घर में नीचे वाली मंजिल में सो गया और दूसरा व्यक्ति भी दुकान बंद कर घर चला गया। शुक्रवार सुबह जब दुकान खोली तो अंदर दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान के अंदर सिगरेट के जले हुए टुकड़े भी पड़े थे। जब उसने गल्ला चेक किया तो गल्ले से करीब 20,000 रुपये और सिगरेट की डिबिया भी गायब थी। जब दूसरे व्यक्ति ने गल्ला चेक किया तो उसके गल्ले से भी 56,000 रुपये गायब थे। उसने बताया कि चोर दुकान की पीछे की खिड़क़ी की जाली तोड़ कर अंदर घुसे हैं। मामले की पुष्टि मुख्यालय डीएसपी राज कुमार ने की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: दो दुकानों से 76,000 की नकदी चुरा ले गए चोर #BilaspurNewsThiftCash #SubahSamachar