चोरों ने दी चुनौती: अब अफसरों के घरों के तोड़ रहे ताले, यहां तक कि पूर्व डीजीपी का आवास भी सुरक्षित नहीं

चोर कोसों दूर और पुलिस के हाथ खाली। शहर व कस्बों में एक के बाद एक हो रहीं चोरी की घटनाओं में पुलिस की यही स्थिति दिखती है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनसे पूर्व डीजीपी का घर भी महफूज नहीं है। हाल में ही एक के बाद एक हुई चोरी की वारदातें पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रही हैं। वहीं, पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हैं। पूर्व डीजीपी के मकान से बटोर ले गए लाखों के जेवर कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अलीगंज सेक्टर-जी स्थित मकान से चोर लाखों रुपये के जेवर और तीन लाख नकद बटोर ले गए। चोर डीवीआर भी उठा ले गए। पूर्व डीजीपी की बहू डॉ. ऋषिका राज ने अलीगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। ये भी पढ़ें - गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व: सीएम योगी बोले- सनातन परंपरा में सिख गुरुओं का योगदान अविस्मरणीय ये भी पढ़ें - राम मंदिर दर्शन को आ रहे तों रुकिए, 25 नवंबर को नहीं मिलेगा प्रवेश; जानें पूरा अपडेट ऋषिका के मुताबिक वह परिवार के साथ सेक्टर-जी स्थित मामा ससुर महेंद्र कुमार के मकान में रहती हैं। उनके पति डॉ. नितिन श्रीवास्तव ओमान के सालाला में रहते हैं। दिवाली के पहले वह परिवार के साथ ओमान चली गई थीं। 26 अक्तूबर को अपने घर से लौटे नौकर आकाश रावत ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर अशोक सोनकर के मुताबिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। इनके यहां भी हुई चोरी: हाल में ही चोरों ने नोएडा में तैनात डीसीपी व आईपीएस यमुना प्रसाद के विकासनगर सेक्टर-एक स्थित घर में लगी खिड़की की ग्रिल काटकर चोरी की थी। इसके अलावा मड़ियांव की साई सिटी कॉलोनी में फतेहपुर की एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वहीं, ठाकुरगंज के लालाबाग निवासी व झांसी में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी के मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर समेत अन्य समान उठा ले गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चोरों ने दी चुनौती: अब अफसरों के घरों के तोड़ रहे ताले, यहां तक कि पूर्व डीजीपी का आवास भी सुरक्षित नहीं #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowNews #UpNews #CrimeInLucknow #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar