Siddharthnagar News: दो घरों को चोरों ने खंगाला
दो घरों को चोरों ने खंगालाकटबंध गांव में एक घर में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे चोरसंवाद न्यूज एजेंसीबांसी। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के कटबंध गांव में बृहस्पतिवार रात में दो घरों को चोरों ने खंगाला। एक घर में सीढ़ी के रास्ते घुसे। कमरे की आलमारी को तोड़कर आभूषण उठा ले गए। कटबंध गांव निवासी दद्दन मणि त्रिपाठी के परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। देर रात चोर घर में घुस कर आभूषण सहित सामान उठा ले गए। गृहस्वामी के मुताबिक चोर छत से होकर आंगन में उतरकर कमरे में पहुंच होंगे, क्योंकि इसके अतिरिक्त कमरे तक पहुंचने का दूसरा रास्ता नहीं है। उसी रात बगल में स्थित नरेंद्र मणि त्रिपाठी के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। परिजनों के अनुसार एक कमरे की कुंडी भूल से खुली रह गई थी। चोर इसी बात का फायदा उठाकर घर में घुस गए। नरेंद्र मणि के मुताबिक चोर उनके घर से आभूषण और 10 हजार नकदी उठा ले गए। करीब दस हजार रुपये नगदी भी ले गए। चोरी की जानकारी सुबह नींद खुलने पर हुई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल का कहना है कि मामले की जानकारी है। छानबीन की जा रही है। जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:36 IST
Siddharthnagar News: दो घरों को चोरों ने खंगाला #ThievesRansackedTwoHouses #SubahSamachar