Sitapur News: थाने के पास चोरों ने खंगाला घर, परिजनों को कमरे में किया बंद
सीतापुर। थानगांव थाने से महज 500 मीटर दूर एक घर को चोरों ने शुक्रवार देर रात निशाना बना लिया। उन्होंने घर के सभी सदस्यों के कमरे भी बाहर से बंद कर दिए, जिससे आहट होने पर भी कोई भी बाहर न निकल सके। सुबह गृहस्वामी राजेश दीक्षित जब उठे तो दरवाजा बाहर से बंद पाया। उन्होंने बताया कि वह पेशे से पुजारी हैं। शनिवार सुबह जब सोकर उठे तो कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी। कमरे की एक खिड़की से आवाज देकर पड़ोसियों को बुलाया, जिसके बाद सभी दरवाजे खोले गए। वह बाहर निकले तो चोरी की जानकारी हुई। घर की एक खिड़की टूटी मिली। अंदेशा है कि इसी खिड़की से चोर अंदर घुसे थे। राजेश दीक्षित ने बताया कि चोर करीब 10 लाख का सामान समेट ले गए। थानाध्यक्ष उमेश चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच शुरू कर दी है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।लूटपाट की सूचना हुई वायरलपीड़ित के घर पर चोरी की सूचना के स्थान पर सोशल मीडिया पर लूटपाट की सूचना वायरल होती रही। यहां तक कि परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की चर्चा वायरल रही। पुलिस ने मौके पर जांच की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:11 IST
Sitapur News: थाने के पास चोरों ने खंगाला घर, परिजनों को कमरे में किया बंद #ThievesSearchedTheHouseNearThePoliceStation #SubahSamachar