Agra: बीएसएफ के पूर्व अधिकारी के घर से दिनदहाड़े चोरी, सोने के गहने और 55 हजार नकदी ले उड़े चोर

आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र के कैलाश विहार में चोरों ने दिन में ही एक बीएसएफ के पूर्व अधिकारी के घर चोरी की। वह पत्नी के साथ अस्पताल गए थे। चोर घर से करीब 13 तोले के गहने और 55 हजार रुपये नकदी ले गए। दयालबाग रोड कैलाश विहार कॉलोनी निवासी दयाल विमल बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट थे। उनके साथ पत्नी स्नेहलता रहती हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे दंपती दवा लेने अस्पताल गए थे। करीब एक घंटे बाद घर लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। थाना प्रभारी का कहना है कि केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद लेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 05:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: बीएसएफ के पूर्व अधिकारी के घर से दिनदहाड़े चोरी, सोने के गहने और 55 हजार नकदी ले उड़े चोर #CityStates #Agra #BsfOfficerHouseTheft #KailashViharAgra #JewelleryStolen #CashTheft #AgraCrimeNews #बीएसएफअधिकारीघरचोरी #कैलाशविहारचोरी #न्यूआगराथाना #13तोलेगहनेचोरी #55हजारनकदी #SubahSamachar