Agra News: तीन मकानों से लाखाें के आभूषण चोरी कर ले गए चोर

-शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे परिवार के सदस्य संवाद न्यूज एजेंसीसोराेंजी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला काशी में बीती रात तीन मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। मकान स्वामी शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। पीछे से चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान पार कर दिया। पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। नगला काशी निवासी निर्मल पुत्र नाथूराम शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार सहित अपनी ससुराल घिरोर गए थे। रात में चोर छत के रास्ते घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गए। सुबह घर पहुंचने पर निर्मल को चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि चोर करीब 9 लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के अभूषण चोरी कर ले गए। वहीं गांव में दो अन्य स्थानों पर भी प्रेमलता व मुनेश के घरों में चोरी हुई। चोर दोनों के मकान से नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने 112 पर फोन कर पुलिस को दी। पुलिस ने की घटना की जानकारी के लिए मकान स्वामी व आस-पास के लोगों से पूछताछ की। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: तीन मकानों से लाखाें के आभूषण चोरी कर ले गए चोर #ThievesStoleJewelleryWorthLakhsFromThreeHouses. #SubahSamachar