Lakhimpur Kheri: बालाजी के दर्शन करने गया परिवार, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर-नकदी चोरी

लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में दुधवा मार्ग पर मां कालरात्रि मंदिर के सामने स्थित व्यापारी के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने सोने-चांदी के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बालाजी के दर्शन कर लौटे गृहस्वामी व परिजनों को जब घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दुधवा मार्ग पर मां कालरात्रि मंदिर के सामने व्यापारी रामचंद्र गुप्ता का मकान है। वह कबाड़ का व्यापार करते हैं। रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ मध्यप्रदेश के बालाजी धाम में दर्शन करने के लिए गए हुए थे। बृहस्पतिवार को सुबह करीब छह बजे वह परिवार के साथ लौटे तो घर के ताले टूटे पड़े हुए थे। मुख्य गेट खुला था और मकान के अंदर सभी कमरों के ताले भी टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो तीन बेटियों व एक बहू के सोने-चांदी के जेवर व 90 चांदी के सिक्कों समेत नकदी भी गायब थी। रामचंद्र गुप्ता ने बताया कि वह 26 अक्तूबर को बालाजी धाम गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया है। घटनास्थल पर चोर एक दुपट्टा व पेंचकस भी छोड़ गए हैं, जिसको पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए कब्जे में लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गृहस्वामी के मुताबिक लाखों रुपये के गहनों के साथ नकदी चोर चुरा ले गए हैं। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसी कैमरों को दिखवाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lakhimpur Kheri: बालाजी के दर्शन करने गया परिवार, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, जेवर-नकदी चोरी #CityStates #LakhimpurKheri #CashAndJewellery #Crime #Police #SubahSamachar