Firozabad News: फौजी भाइयों के घरों से लाखों की चोरों, गांव में फैली सनसनी
फिरोजाबाद। नगला खंगर के गांव नगला गुलाल में एक ही रात में सगे तीन फौजी भाइयों के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। परिजन को कमरों में बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों भाइयों के घर सटे हुए हैं। नगला गुलाल निवासी मान सिंह और ब्रजेश फौज में तैनात हैं। इनके भाई सर्वेश भी सेना में तैनात थे। वह एक माह पूर्व ही सेवानिवृत्त होकर घर पर आए हैं। सर्वेश पत्नी के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। जबकि उनके बच्चे नीचे एक कमरे में थे। चोरों ने दोनों के कमरों की कुंदी बाहर लगा दी और एक कमरे में रखे नकद 35 हजार रुपये चोरी कर लिए। वहीं दूसरे भाई मानसिंह के मकान से चोर एक कॉलर, दो जंजीर, चार अंगूठी और चांदी के आभूषण के साथ 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। सबसे छोटे भाई ब्रजेश हिमाचल में तैनात है। उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। चोर उनके कमरे के ताला तोड़ कर उसमें से एक कॉलर, एक जंजीर, पांच अंगूठी सोने की और दो कर्धनी चांदी और दो जोड़ी पायल चोरी कर ले गये। मानसिंह ने बताया कि वह अपने शिकोहाबाद स्थित मकान पर थे। जब चोरी की जानकारी हुई तो सुबह गांव पहुंचे। सर्वेश यादव ने थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश सिंह का कहना है कि नगला गुलाल में चोरी हुई है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:47 IST
Firozabad News: फौजी भाइयों के घरों से लाखों की चोरों, गांव में फैली सनसनी # #Crime #Shikohabad #FirozabadNews #ThievesTookGoods #SubahSamachar