Chamoli News: बदरीनाथ में सफाई व्यवस्था दुरुस्त, ज्योतिर्मठ में मिलीं अव्यवस्थाएं
फोटोसफाई व्यवस्था देखने के लिए रात को ही सड़क पर उतरे शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झाबदरीनाथ मंदिर परिसर में पर्यावरण मित्रों के साथ खिंचवाई फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीबदरीनाथ। शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा बदरीनाथ की सफाई व्यवस्था देखने के लिए रात को ही सड़क पर उतर आए। उन्हें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। उन्होंने बदरीनाथ बाजार के साथ ही आस्था पथ व मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें पुरस्कृत भी किया। नगर पालिका ज्योतिर्मठ के निरीक्षण के दौरान सचिव नितेश कुमार झा को कई अव्यवस्थाएं नजर आईं। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। बदरीनाथ धाम में इन दिनों तापमान माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र, अधिकारी व कर्मचारी यात्रा व्यवस्थाओं में जुटे हैं। धाम में नगर पंचायत के 70 पर्यावरण मित्र साफ-सफाई की व्यवस्था में डटे हैं। 22 पर्यावरण मित्र मंदिर परिसर, 35 नगर क्षेत्र व 13 कूड़ा निस्तारण केंद्र में तैनात हैं। मंगलवार रात को शहरी विकास विभाग के सचिव ने सफाई के साथ ही साकेत तिराहे पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया। तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो उन्हें संतोषजनक जवाब मिला। सचिव ने कहा कि बदरीनाथ में विकट भौगोलिक परिस्थितियों में भी नगर पंचायत के पर्यावरण मित्र व कर्मचारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, नायब तहसीलदार राकेश देवली, बीकेटीसी के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर प्रभारी कुलदीप भट्ट आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका ज्योतिर्मठ में सचिव नितेश कुमार झा को कई अव्यवस्थाएं दिखीं। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी देवी ने उनसे ज्योतिर्मठ-औली रोपवे के संचालन की मांग की। इस पर उन्होंने इस संबंध में पर्यटन सचिव से वार्ता करने का आश्वासन दिया। सचिव ने गौचर, कर्णप्रयाग नगर पालिका क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। संवादइंसेटबदरीनाथ नपं ने कूड़े से कमाए साढ़े आठ लाख रुपये बदरीनाथ नगर पंचायत ने कूड़े से अभी तक साढ़े आठ लाख रुपये की कमाई कर ली है। इसके अलावा ईको पर्यटन शुल्क से भी लाखों की कमाई की है। बदरीनाथ मंदिर परिसर के साथ ही देश के प्रथम गांव माणा में साफ-सफाई का जिम्मा भी नगर पंचायत संभाल रही है। शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश कुमार झा ने पंचायत के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। संवाद ज्योतिर्मठ में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:18 IST
Chamoli News: बदरीनाथ में सफाई व्यवस्था दुरुस्त, ज्योतिर्मठ में मिलीं अव्यवस्थाएं #CleanlinessInBadrinathIsFine #ButThereIsChaosInJyotirmath. #SubahSamachar
