Big Picture: क्वांटम थिंकिंग अपनाएं, पूरी तस्वीर देखकर जटिल समस्या का हल खोजें; चुनौतियों को समझना होगा आसान

Quantum Thinking: आजकल पढ़ाई, कॅरिअर और कामकाजी जीवन में कई ऐसी चुनौतियां आती हैं, जिन्हें साधारण तरीकों से हल नहीं किया जा सकता। ये ऐसी जटिल समस्याएं होती हैं, जिनमें कई कारण आपस में जुड़े होते हैं और एक-दूसरे को लगातार प्रभावित करते रहते हैं। क्वांटम थिंकिंग इन उलझनों को समझने में मदद करती है, क्योंकि यह हर चीज को अलग-अलग हिस्सों की तरह नहीं, बल्कि एक जुड़े हुए पूरे सिस्टम के रूप में देखने की क्षमता रखती है। इसकी खासियत यह है कि यह बड़े और कई स्तरों वाली समस्याओं के छिपे प्रभावों को भी पहचान पाती है। ऐसे ही, क्वांटम थिंकिंग छात्रों तथा पेशेवरों दोनों को जटिल समस्याओं में स्पष्ट दिशा देती है। छात्रों के लिए, यह सोच उन्हें केवल रटने के बजाय यह समझने में सक्षम बनाती है कि एक विषय दूसरे से कैसे जुड़ा है, जिससे पढ़ाई और सरल होती है। वहीं पेशेवरों के लिए, यह मदद करती है कि वे किसी निर्णय को सिर्फ अपने हिस्से से नहीं देखते, बल्कि समझते हैं कि उसका असर कहां-कहां पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 06:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Big Picture: क्वांटम थिंकिंग अपनाएं, पूरी तस्वीर देखकर जटिल समस्या का हल खोजें; चुनौतियों को समझना होगा आसान #GovernmentJobs #National #SubahSamachar