Smuggling: तस्करी के खिलाफ एजेंडा तय करने का नेतृत्व करे भारत, टीसीएफ ने की अपील

थिंक चेंज फोरम (टीसीएफ) ने भारत सरकार से तस्करी के खिलाफ वैश्विक एजेंडा तय करने में नेतृत्व की अपील की है। टीसीएफ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के हवाले से बताया, हर साल दुनियाभर की सरकारों को तंबाकू उत्पादों के अवैध व्यापार से 40.5 अरब डॉलर के राजस्व का नुकसान होता है। अगर इस अवैध व्यापार पर लगाम लगाई जाए, तो हर सरकारों को 31.3 अरब डॉलर तक का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। हर साल एक लाख 64 हजार से अधिक असमय मौत टाली जा सकेगी। टीसीएफ ने सरकार से वैश्विक स्तर पर तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का आग्रह किया। इसके लिए सरकार के विभिन्न अंग मिलकर काम करें। रंगनाथ तनीर ने कहा, छोटे-बड़े मुद्दों को समर्पित अंतरराष्ट्रीय दिवस है, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय तस्करी विरोधी दिवस तय नहीं हुआ। रोडमैप सुझाया टीसीएफ ने भारत सरकार को एक रोडमैप भी सुझाया है। कहा किविदेश मंत्रालयसंयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सत्र में तस्करी के खिलाफ पहल करे। उत्पादक हों दंडितटीसीएफ ने सुझाव दिया कि कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को जिम्मेदारी दी जाए कि जिन कंपनियों के उत्पादों की तस्करी हो, उनके खिलाफ प्रदूषक भुगतान सिद्धांत पर कार्रवाई हो। ब्राजील, फिलीपींस व इंडोनेशिया का समर्थन ले ब्राजील, फिलीपींस व इंडोनेशिया जैसे देशों का समर्थन जुटाना चाहिए। वहीं, यूएनजीए को अंतरराष्ट्रीय तस्करी विरोधी दिवस का प्रस्ताव दिया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 04:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Smuggling: तस्करी के खिलाफ एजेंडा तय करने का नेतृत्व करे भारत, टीसीएफ ने की अपील #IndiaNews #National #India #Smuggling #GovernmentOfIndia #SubahSamachar