एक महिला और तीन नाम, पति भी तीन: हर बार नाम बदलकर कीं लव मैरिज, दो बार बनी हिंदू... तीसरे ने दी खौफनाक मौत
गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के वृंदावन एन्क्लेव में 25 दिसंबर की शाम को भव्या शर्मा (35) की हत्या उसके ही पति विनोद शर्मा ने चाकू घोंपकर की थी। पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि भव्या की तीन शादी हुई थी। वह विनोद के साथ रहते हुए भी दूसरे पति अनीश के साथ रिश्ते रखती थी। 24 दिसंबर को वीडियो कॉल पर विनोद ने उसे अनीश के साथ देख लिया था। इसी पर उसे साजिश रचकर 25 को हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठ बोल दिया कि वह ज्यादा शराब पीने से मरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:03 IST
एक महिला और तीन नाम, पति भी तीन: हर बार नाम बदलकर कीं लव मैरिज, दो बार बनी हिंदू... तीसरे ने दी खौफनाक मौत #CityStates #Crime #DelhiNcr #Ghaziabad #UttarPradesh #UpNews #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar