Baba Mahakal Ujjain: बाबा महाकाल श्री गणेश स्वरूप में दिए दर्शन, भस्म आरती में भस्म भी रमाई
गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन बाबा महाकाल विभिन्न स्वरूपों में दर्शन दे रहे हैं। भस्मारती में कभी भांग तो कभी मावे औरपूजन सामग्री से श्री गणेश के स्वरूप का निर्माण किया जा रहा है। आज यानी सोमवारसुबहभस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को उनके पुत्र श्री गणेश के रूप में शृंगारित किया गया। बता दें कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सोमवार पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह चारबजे जागे। उसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई। इस दौरान बाबा महाकाल का मावे से श्री गणेश स्वरूप में शृंगार किया गया,जिसका लाभ हजारों श्रद्धालुओं ने लिया। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सोमवार पर महाकाल सुबह चारबजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए,जिसके बाद सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल का श्री गणेश स्वरूप मे शृंगार किया गया। पुत्र के रूप में बाबा महाकाल का शृंगार देख आज श्रद्धालु काफी आनंदित हुए। इस अलौकिक शृंगार को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया। आज भगवान का विशेष शृंगार कर उन्हें नवीन मुकुट से शृंगारित किया गया और फिर महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और भस्म आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल व जय श्री गणेश का उद्घोष भी किया। सोने का सिक्का दान किया श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्त उज्जैन निवासी प्रमोद एवं रक्षा नरवरे द्वारा एकनग सुवर्ण (सोना) का सिक्का दान किया गया,जिसका वजन 10 ग्राम है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सौरभ ओझा ने दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर सम्मान किया। महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में दर्शन मंदिर में मौजूद भक्त
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 06:52 IST
Baba Mahakal Ujjain: बाबा महाकाल श्री गणेश स्वरूप में दिए दर्शन, भस्म आरती में भस्म भी रमाई #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #ThisIsHowMahakaal #ShriGanesh #BhasmAlsoAppearedInTheBhasmAarti... #SubahSamachar