इस बार का छठ पर्व का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा : विधायक
2027 तक लोगों को सीवर-पानी की समस्या से मिलेगी निजातसंवाद न्यूज एजेंसीबल्लभगढ़। छठ पूजा के लिए बनाए गए घाटों का रविवार को विधायक मूलचंद शर्मा ने निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से छठ घाट पर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर इस बार का नजारा अलग ही देखने को मिलेगा। सभी घाट पर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है, सभी पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है। घाट पर आने जाने के लिए भी सुगम रास्ते और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है।इस दौरान विधायक ने बताया कि विधानसभा के लिए 54 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए टेंडर निकल चुके हैं। इन विकास कार्यों को तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 तक बल्लभगढ़ को पूरी तरह से सड़क-सीवर और पानी निकासी की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। बल्लभगढ़ से निकलकर दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस की तरफ जाने वाले रोड़ को भी जल्द शुरू किया जाएगा। कुछ ही समय में उसका निमार्ण पूरा हो जाएगा और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:07 IST
इस बार का छठ पर्व का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा : विधायक #ThisTime #ADifferentViewOfChhathFestivalWillBeSeen:MLA #SubahSamachar
